Trending Now




बीकानेर,बहुचर्चित रॉबर्ट वाड्रा प्रकरण में अब तक मुकदमों की लाइन झेल रहे जयप्रकाश बांगड़वा का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा प्रकरण को जबरदस्ती लंबा खींचा गया। यह एक प्रकार से राजनीतिक षड्यंत्र था। रॉबर्ट वाड्रा ने बीकानेर क्षेत्र में जमीन खरीदी तो जमीन खरीदना कोई गलत काम नहीं है लेकिन उसको लेकर के जो घटनाक्रम चला वह पूरी तरीके से राजनीतिक था। बांगड़वा का कहना है कि वाड्रा प्रकरण में राजनीतिक रूप से सियासी गलियारों में चर्चित रहने के लिए इस प्रकरण को लगातार घसीटा गया ।जब यह प्रकरण खुला तब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और उन्हें इस मामले में घसीट कर लगभग 18 मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज किए गए। इसके अलावा इस प्रकरण को और लंबा करने के लिए ईडी का सहारा लिया गया और उनके खिलाफ में ईडी ने भी एक मुकदमा दर्ज किया। इस प्रकार उनके खिलाफ कुल 19 मुकदमे हुए और ये सभी के सभी विचाराधीन है । खाजूवाला से आरएलपी के उम्मीदवार बांगड़वा का कहना है कि वे पूरी तरह सही है।वे अपनी बात को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जनता का समर्थन उन्हें मिलेगा।

Author