
बीकानेर,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कंचन देवी पटावरी धर्मपत्नी जगत सिंह जी पटावरी का दिनाँक 10-08- 2025 प्रातः10:00 बजे जैन संस्कार विधि से 33 की मासखमण तपस्या अनुष्ठान सम्पूर्ति कार्यक्रम मोमासर में किया गया।
जैन संस्कारक प्रदीप जी पुगलिया और चमन जी श्रीमाल के साथ सहयोगी के रूप में विनय जी दुगड़ ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ तपस्विनी से मंगलभावना पत्र स्थापित करवा कर तप अनुष्ठान सम्पूर्ति का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से सानन्द संपादित किया।
संस्कारक प्रदीप जी पुगलिया और चमन जी श्रीमाल ने पटावरी परिवार को मंगलकामनाएँ प्रेषित की।
इस शुभ अवसर पर तपस्विनी ने एक साल तक पान का और पारिवारिक जनों ने धारणा अनुसार त्याग किये।
परिवार की ओर से नौरतमल जी पटावरी ने तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ एवं संस्कारको के प्रति आभार ज्ञापित किया।
तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के कार्यसमिति सदस्य विनय जी दूगड़ ने मंगल भावना पत्रक भेंट करते हुए पटावरी परिवार का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर के तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद,अणुव्रत समिति,आदि संस्थाओं के पदाधिकारी ,सदस्य व पारिवारिक जनों के साथ समाज के गणमान्य लोगों राकेश जी संचेती, प्रज्ञेश जी बाफना, ओम जी बाफना आदि की उपस्थिति रही।