Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा खेतुलाल पुगलिया एवं श्रीमति सुप्यार देवी पुगलिया की शादी की 50वीं वर्षगांठ जैन संस्कार विधि से दिनाँक 13-07-2022 बुधवार को प्रातः 08:30 बजे मनाई गई।

संस्कारक प्रमोद बोथरा, चमन श्रीमाल ने समवेत मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलभावना पत्र स्थापित कर विवाह की वर्षगांठ विधि को सानन्द संपादित किया। पारिवारिक महिलाओं एवं उपस्थित सभी जनों ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी।

सभा उपाध्यक्ष, पूर्व तेयुप अध्यक्ष व जैन संस्कारक प्रमोद बोथरा ने बताया कि जैन संस्कार विधि वर्तमान समय की मांग है। इसमे बाहरी आडंबर, फिजूलखर्ची एवं हिंसा के अल्पीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आपके परिवार में आने वाले किसी भी मांगलिक प्रसंग को सादगी से जैन मंत्रोच्चार के साथ मनाया जाने वाला यह महनीय उपक्रम है। इस माध्यम से संस्कारक जैन मान्यताओ को भी जन जन तक पहुचाने का कार्य करते है। उन्होंने दंपत्ति को भविष्य के जीवन के लिए आध्यात्मिक मंगलकामनाएं भी प्रेषित की।

तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ ने पुगलिया परिवार को बधाई के साथ मंगलकामनाएँ प्रेषित की।

50वीं वैवाहिक वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पुत्र अभिषेक , उज्ज्वल, धीरज व पुत्री अनुपम सहित सभी परिवार जनों ने धारणा अनुसार त्याग एवं संकल्प लिया तथा अपने भावों की अभिव्यक्ति तथा गीतिका की प्रस्तुति भी दी।

परिषद की ओर से पुगलिया परिवार को मंगलभावना यंत्र की भेंट दी गई ।।

कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कारक प्रमोद बोथरा, चमन श्रीमाल ने किया |

पुगलिया परिवार की ओर से श्री खेतुलाल पुगलिया ने तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ एवं संस्कारको के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष विजयराज सेठिया,नागरिक विकास परिषद के निर्मल पुगलिया सहित श्री डूंगरगढ़ जैन _जैनेत्तर समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा सभी ने इस अवसर पर पुगलिया परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Author