












बीकानेर, जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों के सम्मान में भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत रहा। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समां बांध दिया और सीनियर्स के लिए इस दिन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और जीवन में अनुशासन, परिश्रम तथा ईमानदारी को अपनाने का संदेश दिया। श्रीमती सिपानी ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर पूरी लगन से पढ़ाई करने, आत्मविश्वास बनाए रखने और सकारात्मक सोच के साथ अपना करियर निर्माण करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य, समूह प्रस्तुतियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। देशभक्ति से भरे वातावरण में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भविष्य में ईमानदारी से पढ़ाई करने और देश की सेवा करने का संकल्प भी लिया।
इस सफल आयोजन में Mr. SJPS संभव कोचर एवं Ms. SJPS दिव्याची गोयल तथा Mr. Farewell भिनव नाहटा एवं Ms. Farewell महक सोनी रही। विद्यार्थियों को मोटिवेशनल shash व गुलदस्तों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल जीवन की स्मृतियों को साझा किया और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं कक्षा 11वीं के छात्रों ने सीनियर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शाला प्रबंधक श्री विश्वजीत गौड़ ने वोट ऑफ थैंक्स के तहत श्री जैन पब्लिक स्कूल को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी सशक्त केंद्र बताया। शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, मंत्री सी ए मानक कोचर व सीईओ सीमा जैन ने शुभकामना संदेश प्रेषित किया।फेयरवेल पार्टी विद्यालय परिसर में उत्साह, अनुशासन और देशप्रेम की अविस्मरणीय छाप छोड़ गई।
