बीकानेर, जैन यूथ क्लब की ओर से आगामी दिसम्बर माह में होने वाले जैन ओलम्पिक के बैनर का लोकार्पण शुक्रवार रात को उदयरामसर दादाबाड़ी में भगवान महावीर स्वामी की जय,जैन युवा शक्ति जिन्दाबाद के नारों के साथ हुआ।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारिवाल, उद्योगपति व भामाशाह विमल डागा, न्यायाधीश सुनील जैन, यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस डागा, पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद, उपाध्यक्ष पंकज सिंघवी, सचिव विकास गोलछा, कोषाध्यक्ष मयंक बांठिया ने बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों व श्रावक-श्राविकाओं की साक्षी में ओलम्पिक 2023 का लोकार्पण किया। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका व उनके ट्रस्ट रामलाल, सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व भामाशाह विमल डागा के अर्थ सहयोग से आयोजित ओलम्पिक 2023 में विभिन्न खेलकूद गतिविधियां होगी।
जैन यूथ क्लब के सचिव विकास गोलछा ने बताया कि 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की क्रिकेट, बैड मिंटन, टेबल टेनिस,शतरंज, कैरम, स्केटिंग, साइकलिंग, रैसिंग, सेक रेस आदि खेलकूद की प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर जैन यूथ क्लब के दर्शन सांड, मुकेश पटवा, गुलाब बोथरा, जय डागा, अमित डागा व सुनील भंसाली आदि युवाओं ने जैन ओलम्पिक 2023 को सफलता से आयोजित करने के संकल्प को दोहरया।