Trending Now












बीकानेर,जय नारायण व्यास कॉलोनी में चलाना अस्पताल के पास स्थित स्पेड 2.0 परिसर में 25 से 27 अक्टूबर तक जैन आइकोनिक प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। बॉक्स/टर्फ क्रिकेट (टेनिस बॉल क्रिकेट) प्रतियोगिता में जैन समाज के 30 वर्ष की आयु तक के युवा हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए 22 अक्टूबर 24 मंगलवार तक आवेदन किए जा सकेंगे।

प्रतियोगिता के प्रेरक व मार्गदर्शन संरक्षक चार्टेड एकाउंटेंट विनोद पारख व उनकी टीम है। संरक्षक विनोद पारख ने बताया कि ं सहयोगी फेडरल बैंक व जैन हिन्दुस्तान व सम्पूर्ण जैन समाज की युवाओं की टीम है। सभी मैच डे नाइट अपराह्न तीन बजे से होंगे। प्रतियोगिता के दौरान 75 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार व ऑन द स्पॉट पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी मैचों की नामी कॉमेन्टरों द्वारा कमेंट्री की जाएगी। मोबाइल एप्प क्रीक हीरोज के माध्यम से लाइव स्कोरिंग की जाएगी।
प्रतियोगिता के समन्वयक सिद्धान्त पारख (88904 79581) व दर्शन भंसाली () ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है । अब तक करीब 151 युवा खिलाड़ियों ने स्पर्द्धा के लिए आवेदन किया है। इनमें गंगाशहर, भीनासर, बीकानेर, उदयरामसर व उदासर के खिलाड़ी व उनकी टीमें शामिल है।
पारख ने बताया कि आठ-आठ ओवर के लीग मैच 25 अक्टूबर शुक्रवार व 26 अक्टूबर शनिवार को, रविवार को क्वाटर, सेमिफाइनल व फाइनल मुकाबले 10-10 ओवर के होंगे। भंसाली ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 15551 रुपए व अर्हम फेडरल ट्रॉफी , द्वितीय 9951 रुपए और ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार 1111 रुपए नकद और शील्ड रखा गया है।
उन्होंने बताया कि मैन ऑफ दी टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, कैच, मेन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों और टीमों को विभिन्न पुरस्कार ऑन द स्पोट दिए जाएंगे। खिलाड़ियों के अपहार व पोशाक प्रदान की जाएगी। मैच के दर्शकों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी जाएगी। पुरस्कार वितरण रविवार 27 अक्टूबर 24 को जैन समाज के गणमान्य व भामाशाह श्रावकों की साक्षी में होगा।27aff438-03ed-4172-a341-02dc4e481f33.png

Author