Trending Now

बीकानेर,जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के जैनाचार्य धर्म धुरन्धरजी महाराज अपने सहवृति मुनियों के साथ 8 अप्रेल को नगर प्रवेश करेंगे। जैनाचार्य की सांसारिक माताजी साध्वी अमित गुणा आदिठाणा 6 बीकानेर पहुंच चुके है। उनका बीकानेर जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ, कोचर फ्रेण्डस क्लब सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने वंदन अभिनंदन किया।
जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के अध्यक्ष रिखब सिरोहिया ने बताया कि माताजी महाराज के रूप में लोकप्रिय अमित गुणाजी महाराज पिछले 40 वर्षों के बाद बीकानेर पहुंची है वहीं आचर्यश्री धर्मधुरन्धर महाराज, उनके साथ धर्म कीर्ति विजय मुनि, ऋषभ चन्द्र विजय मुनि, धर्मबोद्धि विजय व महाभद्र विजय मुनि 15 वर्षों के बाद वल्लभ नगरी के रूप् में पहचान रखने वाली बीकानेर की धरा पर पहुंच रहे है।
संघ के मंत्री विजय कोचर ने बताया कि जैनाचार्य धर्मधुरन्धरजी महाराज, साध्वीवृंद की नगर प्रवेश की शोभायात्रा 8 अप्रेल को गोगागेट वल्लभ चौक के पास स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ से रवाना होकर विभिन्न मार्गों, जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला पहुंचेगी जहां धर्मसभा होगी।
फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि जैनाचार्य धर्म धुरन्धरजी महाराज 9 अप्रेल को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में होने वाले नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप, विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर जीतो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तथा 10 अप्रेल को जैन महासभा की ओर से गौड़ी पार्श्वनाथ परिसर में होने वाले महावीर जयंती समारोह में शामिल होंगे। कोचरों के चौक में 14 अप्रेल को संक्रांति महोत्सव में प्रवचन करेंगे तथा सर्व मंगल के लिए मंगलपाठ करेंगे।
कोचरों के चौक के मणिभद्र स्वामी के मंदिर में हुई सभा में जैनाचार्य धर्मधुरन्धरजी के कार्यक्रमों की विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को संभलाई गई। सभा में रिखब चंद सिरोहिया, विजय कोचर, सुरेन्द्र बद्धाणी, शांति लाल कोचर, जयंती लाल कोचर, कोचर फ्रेंड्स क्लब व महिला मंडल की कार्यकर्ता शामिल हुई।

Author