









बीकानेर,भारतीय बॉल बेडमिन्टन संघ की वार्षिक साधारण सभा डिंडीगुल, तमिलनाडू में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से राजस्थान के जे.पी. व्यास को भारतीय बॉल बेडमिन्टन महासंघ का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया।
वर्तमान में श्री व्यास दिल्ली में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता बीकानेर से बच्चों को ट्रायल हेतु लेकर गये हुवे हैं व्यास बीकानेर में स्वयं का एक स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स चलाते है और स्वयं एक हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रह चुके है।
स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के सचिव रघुनन्दन आचार्य ने बताया कि व्यास बचपन से खेलो मे रूचि लेते आ रहे है व स्कूल समय से हर खेल में प्रतिभागी रहते थें। इस संदर्भ में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स गणेश पुरोहित, हरिशंकर रंगा ने बताया कि व्यास ने बीकानेर में बेडमिन्टन और बॉल बेडमिन्टन के जो ग्राउण्ड बनाये है वो बीकानेर के उदयमान खिलाडीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगे।
व्यास को बधाई देने वालों में फुटबोल संघ के भरत पुरोहित, शंकर बोहरा, लाली बोहरा, योग एसोसियेशन के भुवनेश पुरोहित, राजेन्द्र व्यास, क्रिडा भारती के राजेन्द्र हर्ष, तिरन्दाजी के अनिल जोशी, एडवोकेट ललीत व्यास, रविन्द्र व्यास, यशोवृद्धनी, हितेन्द्र मारू, बेडमिन्टन कॉच अनिकेत बिस्सा, राहूल सिंह, योगिता, पुनित शर्मा, दिनेश चौहान, शिवरतन छंगाणी आदि ने बधाईया दी और सभी ने इस नये खेल के राष्ट्रीय संरक्षक से उम्मीद है कि बीकानेर शहर में बॉल बेडमिन्टन खुब उचाईया छुएगा।
