Trending Now




बीकानेर के प्रसिद्ध चित्रकार डा,मोना सरदार डूडी को इटली की “इंटरनेशनल फ्री आर्ट गैलेरी” द्वारा 2022 के सर्वश्रेष्ठ कला सम्मान से नवाजा गया है।इटली के कसारिया शहर की विश्व विख्यात इस कला संस्था के संस्थापक और प्रसिद्ध चित्रकार” एंजो मारिनो” ने बताया कि फ्री आर्ट गैलरी प्रति वर्ष यह कला सम्मान उन कलाकारों को देती है, जो निरंतर कला साधना कर दुनिया को चित्रों द्वारा सुंदर मैसेज देते है।

इसी कड़ी में भारत के बीकानेर शहर के डा मोना सरदार डूडी को इस कला सम्मान से नवाजा गया है।
डा,मोना सरदार के अलावा ,,,ट्यूनिसिया ,,,इटली ,,, फ्रांस,,,अफ्रीका,,, निडरलेंड , रूस,,,अमेरिका आदि कई देशों के कई ख्यातनाम कलाकारों को यह सम्मान दिया गया गया है जो निरंतर कला साधना कर रहे।
इससे पहले भी इस संस्था ने (कोरोना काल) 2020में दुनिया भर में पेंटिंग द्वारा लोगो को जीवन के प्रति जागरूक करने हेतु ,,, फ्री आर्ट गैलरी ने डा,मोना सरदार डूडी को”मास्टर ऑफ आर्ट”की उपाधि में प्रदान की थी।
बीकानेर के लिए यह गौरव की बात हे।

Author