
बीकानेर,मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर (राजस्थान )के आदेशानुसार आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारहगुवाड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता की थीम :वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम: से सभी छात्राओं को अवगत कराया गया। छात्राओं को मत का महत्व समझाया गया और सभी छात्राओं से कहा गया है कि जो भी छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं वह अपना मत वोटर लिस्ट में जुड़वाऐ व मतदान अवश्य करें क्योंकि लोकतंत्र में मतदान का बहुत अधिक महत्व है। मुख्य चुनाव आयोग का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं में मत के प्रति जागरूकता पैदा करना और अधिक से अधिक मत डलवाना है। यह कार्यक्रम व्याख्याता प्रीति बाला के निर्देशन में आयोजित किया गया।