Trending Now







बीकानेर,जयपुर/ दंतौर । खेजड़ी वृक्ष आज से नहीं वर्षों पूर्व राज्य वृक्ष घोषित होने के बाद भी तब से लेकर आज तक काटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इसके लिए हमें कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही इसके लिए हमें और बेहतर प्रयास करने एवं कानून में संसोधन करने की आवश्यकता है। सरकार चाहे तो अपने एक निर्णय से हजारों मूक पशुओं और हरे पेड़ों को कटाई से बचा सकती है। यह कहना था वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य और खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई का, जिन्होंने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़, राज्य के कानून एवं न्याय मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री व जोधपुर के विधानसभा क्षेत्र लूणी जोगाराम पटेल से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अपनी एवं संपूर्ण बिश्नोई समाज सहित पश्चिम क्षेत्र के निवासियों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए कही। रामेश्वरलाल बिश्नोई पिछले दो दिन से जयपुर प्रवास पर हैं और सचिवालय में अधिकारियों के साथ और कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयासरत्त हैं।
इस दौरान राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात में राठौड़ ने पेड़ों की कटाई पर ना केवल चिंता व्यक्त की अपितु बिश्नोई से यहां तक कहा कि मैं कटे हुए पेड़ों को तो पुन: उगा नहीं सकता लेकिन आप केवल रिपोर्ट सौंप दे। मैं जहां, जहां पर पेड़ों की कटाई हुई है, वहां बीस गुना खेजड़ी सहित अन्य हरे वृक्षों के पौधारोपण का अभियान चला दूंगा। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि वे खेजड़ी वृक्ष की कटाई को लेकर चिंतित हैं और जल्द ही जीव रक्षा कानून और पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए इस पर गंभीरता से निर्णय किया जाएगा।
इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आयकर सेवा के अधिकारी,अतिरिक्त आयुक्त जीएसटी भारत सरकार अशोक बिश्नोई से मुलाकात की। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने राजनेताओं और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें जाम्भोजी महाराज की शबदवाणी, पिता भंवर बिश्नोई की भंवर भजनमाला सहित पुष्प गुच्छ भेंट कर कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी अनूपकुमार काका भी थे।

Author