Trending Now




बीकानेर,शिक्षक ही ज्ञान रूपी प्रकाश द्वारा विद्यार्थी की अज्ञानता को दूर करते है।” यह कथन आज राउमावि दक्षिण विस्तार पवनपुरी मे आयोजित शिक्षक दिवस समारोह मे विद्यार्थी नेहा शर्मा ने कही।
विद्यालय मे शिक्षक दिवस समारोह मे सभी कक्षा के विद्यार्थियो द्वारा सभी शिक्षको का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रचना गुप्ता ने कहा कि इस संसार में मनुष्य जीवन से बढ़कर भी नहीं है । शिक्षा मनुष्य मे मानवता और शिष्टता का प्रेरणास्त्रोत बनती हैं ।
रवि आचार्य ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा की अध्यायन जैसे पुनीत कार्य द्वारा ज्ञान रूपी श्रेष्ठ दान के संकल्प से अपने जीवन को सार्थक किया जाता है।
विमला मीणा ने शिक्षा पर कहा कि शिक्षा एक साधना है जिसके द्वारा हर मुश्किल कार्य को आसान कर लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।
इस अवसर पर विद्यालय मे बच्चो द्वारा सहशैक्षिक गतिविधिया खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसमे शिक्षक स्तुति पर भी विचार पेश किये गये।
कार्यक्रम मे बसंत कुमारी, मीना तनेजा, विमला मीणा,विभा महर्षि, नीलम, किरण कवर,नीलम शर्मा, सविता राव, संतोष कुमारी,रमजान,अरविंद जैन, अरविंद, रामकुमार ने बच्चो को सार्थक भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विचार व्यक्त किये।

Author