Trending Now







बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर स्मिता जैन ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक

डॉ. सोनू शिवा ने सड़क सुरक्षा विषय की उपयोगिता से अवगत कराया डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी ने अतिथि परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कानदान उपनिरीक्षक ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में निरंतर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के विभिन्न नियमों का पालन आवश्यक है ।उन्होंने वास्तविक जीवन के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं लाइसेंस प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। डॉ.बिंदु भसीन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों में डॉ. सुरुचि गुप्ता , डॉ.मनीषऻ अग्रवाल, डॉ.सुनीता गोयल, डॉ. अनीता गोयल , डॉ.उमा गुप्ता, डॉ . उषा लामरोर, डॉ निधि शर्मा, डॉ फखरुनिशा, डॉ. सुनीता मंडा, डॉ.अर्चना पुरोहित उपस्थित रहे । कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में यातायात नियमों से संबंधित पोस्टर वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Author