Trending Now












बीकानेर,पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा आयोजित ‘करवा चौथ क्वीन 2024’ प्रतियोगिता का समापन गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस में हुआ। हमारी संस्कृति, हमारा प्राण अभियान के तहत आयोजित करवा चौथ क्वीन 2024 में तीन आयु वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता का खिताब जीतने के लिए 9 से 60 साल तक की प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। सभी युवतियों व महिलाओं ने राजस्थानी व भारतीय सभ्यता संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक परिधान पहनकर कैटवॉक की। इंडिया सोलर के डायरेक्टर मनमोहन पुरोहित व एंबलिश एकता से एकता स्वामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गवर्मेंट एम एस कॉलेज की प्रोफेसर डॉ.शशि वर्मा,जिला माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष कंचन राठी,वी आर फाउंडेशन की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना गोयल, इंटरनेशनल मॉडल सुश्री यामिनी सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. पुष्पा शर्मा ने बताया कि इस करवा चौथ महोत्सव का उद्देश्य हमारी संस्कृति को संजोए रखना है। करवा चौथ क्वीन के अलावा चूड़ा क्वीन, ट्रेडिशनल ड्रेसिंग क्वीन, हेयरस्टाइल क्वीन, क्विज गेम्स आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।

जूनियर वर्ग में करवा चौथ क्वीन का खिताब पूजा ने जीता व अनुराधा सुथार प्रथम रनरअप, ममता मोदी द्वितीय रनरअप रहीं। सीनियर वर्ग में करवा चौथ क्वीन का खिताब शिखा गुप्ता ने जीता व शीतल योगी प्रथम रनरअप और माधुरी मित्तल द्वितीय रनरअप रही। चूड़ा क्वीन में चंद्रकला कोठारी, हेयर स्टाइल क्वीन में ललिता पाल, ट्रेडिशनल ड्रेसिंग क्वीन में मिस पूजा व किड्स वॉक में प्रियांशी विजेता रहे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में वीना जोशी नृत्य अकादमी की बच्चियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। इस दौरान राजस्थानी लोक गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत हुआ। मंच संचालन बीकानेर की नामी बिजनेस वीमेन मेघा दुजारी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में एम पी एस पी एस व लक्ष्मी देवी देखभाल फाउंडेशन की चैयरमेन अनुसुईया शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इंडिया सोलर के डायरेक्टर मनमोहन पुरोहित ने कहा कि महिलाओं द्वारा संस्कृति को आगे बढ़ाया जाना एक सुखद अनुभव है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। इंडिया सोलर, एम्बलिश एकता, भीखाराम चांदमल, ताराचंद वासुदेव ज्वेलर्स एन्ड सन्स , लक्ष्मी फार्मा व लक्ष्मी डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर आर के शर्मा कार्यक्रम के सहयोगी थे। पुष्पलक्ष्मी ग्रुप के सदस्यों यथा तुलसिका स्वामी, विकास उपाध्याय, आनंद कुमार, प्रेमराज, सूरज आदि ने कार्यकर्ता के रूप में सहयोग दिया। अनिल अलंकार ग्रुप ने कार्यक्रम को अपने कैमरे में कैद किया।

Author