
बीकानेर,योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान में स्थित योग चौकी पर योग साधक विनोद जोशी के सानिध्य में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के निरन्तर बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपर मण्डल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार के मुख्य आतिथ्य, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया की अध्यक्षता में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्वागत संबोधन नरेश मित्तल ने दिया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा बीमारी से बचने का उपाय योग है, बीस वर्ष से लगातार निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में सेवा देने हेतु योग प्रशिक्षक विनोद जोशी को साधुवाद मुख्य अतिथि अपर मण्डल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा बीकानेर सेवादारों भामाशाहों की नगरी है जहां योग प्रशिक्षक के रूप में विनोद जोशी द्वारा निःशुल्क सेवा देना, सीएम मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा विशाल हास्पीटल बनाना उल्लेखनीय उदाहरण हैं । कार्यक्रम के प्रारंभ में जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता, सुनीता गुर्जर ने फूलों से,पूर्व सरपंच उदासर रामस्वरूप ने साफा पहनाकर, एवं संस्था संरक्षक एम एल जांगिड़ एडवोकेट ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि रूपेश कुमार कासम्मान किया । एमजीएस विश्व विद्यालय के हितेंद्र मारू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में रामदेव खत्री ने फल वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन विनोद जोशी ने किया। इस अवसर पर योग शिक्षक लालचंद लूहानिवाल, सीडी सागर, दीपा मोडासिया, डॉ सतीश कच्छावा, महेंद्र गहलोत, लक्ष्मण भाटी, महेश शर्मा, श्रीमती दीप्ति गोयल, सुषमा यादव,मंजू जोशी, सुनीता वर्मा, अभिलाषा शर्मा, बलवन्त राजपुरोहित, राजेन्द्र राठौड़, अनिल शर्मा, कमलेश खत्री, संजय मोदी, सूरज खत्री, भुवनेश शर्मा, कालूराम, रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।