Trending Now

 

 

 

 

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में आठ सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं और इस दौरान 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले सात सौ से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं और संक्रमण के 16 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,348 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 805 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13,198 रिकवरी भी हुई हैं। नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,42,46,157 तक पहुंच गया है, जिनमें से 3,36,27,632 रिकवरी हो चुकी हैं और 4,57,191 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 1,61,334 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में 13,198 नई रिकवरी भी दर्ज की गई हैं, जिससे रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत हो गई हो। भारत में अब तक 60.58 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104.82 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

Author