Trending Now




बीकानेर नगर निगम और मेयर के बीच विवाद हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कभी कमिश्नर, कभी कर्मचारी, कभी आम सभा कभी बजट, विवाद हैं कि बीएमसी का पीछा ही नहीं छोड़ रहे। अब ताजा विवाद नगर निगम की महिला सचिव और बीकानेर की पहली महिला मेयर के बीच कुर्सी और कमरे को लेकर है। इस विवाद में दोनों इस कदर कूदीं कि पूरा शहर दोनों के बीच हुई तू तू मैं मैं का वायरल ऑडियो चटखारे लेकर सुन रहा है। मामला निगम मुख्यालय से दूर एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बने एक कमरे का है। आरोप है कि निगम इस बिल्डिंग में सचिव हंसा मीणा को आवंटित आफिस का शनिवार की छुटटी के दिन ताला तोड़कर उसमें महापौर का ऑफिस बना दिया। निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस बिल्डिंग में बीएमसी का पुराना रिकॉर्ड रखा जाता है जिसमें महापौर कभी कभार ही जाती हैं। हांलांकि सचिव को इस कमरे का अलॉटमेंट का किस्सा भी खासा दिलचस्प है। राजस्थान म्युनिसिपल सर्विस वरिष्ठ अधिकारी हंसा मीणा का तबादला पिछले दिनों ही चूरू जिले के रतनगढ़ कर दिया गया था और कुछ दिनों पहले ही हाईकोर्ट से स्टे लेकर वे अपने पुराने पद पर वापस आई थी। चर्चा है कि सोमवार को ही उन्हें यह कमरा अलॉट करने के आदेश मिले थे। मेयर और सचिव के बीच तकरार की खबर मिलते ही बीजेपी के कई पार्षद दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर बनी इस बिल्डिंग में पहुंच गए और सचिव को घेर लिया। हालांकि विरोधियों के बीच घिरी बीएमसी सचिव अपने खिलाफ भारी नारेबाजी और प्रदर्शन के बावजूद कमरे में ही महापौर के सामने बैठी रही। विवाद बढ़ने पर सचिव वहां से निकल कर बीएमसी मुख्यालय चली गई और मेयर समेत बीजेपी पार्षद जिला कलक्‍टर को सचिव हटाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट जा पहुंचे। कलक्‍टर की मध्यस्थता के बाद बीएमसी आयुक्त ने सचिव हंसा मीणा को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आदेश जारी किया है।

Author