
बीकानेर,तेयुप गंगाशहर शांति निकेतन सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी एवं साध्वीश्री लब्धियशा जी के पावन सानिध्य में नवरात्रि के रात्रिकालीन कार्यक्रमों के अंतर्गत रात्रि के अनुष्ठान के पश्चात तेरापंथ युवक परिषद एवम तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर द्वारा एक बहुत ही रोचक वाद- प्रतिवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका विषय सोशल मीडिया व्यक्तिगत विकास में साधक या बाधक रखा गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमान जैन लूणकरणजी छाजेड़ एवं प्रो. धनपत जी रामपुरिया ने निभाई। तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपनी बात बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत की। उपस्थित जन समूह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को वक्तव्य कला को निखारने का काम करे का आयोजन सराहनीय है।
तेयुप मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरण में आयोजित हुई जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में अपनी बात रखना, द्वितीय चरण में वाद- प्रतिवाद एवं तृतीय चरण में निर्णायकों द्वारा प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागियों के विचारों का मंथन किया गया।
इस अवसर पर निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता के बारे में अपनी बात रखी गई साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी ने विषय के अंतर्गत अपनी बात रखी एवं सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
महिला मंडल अध्यक्षा प्रेम बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम चरण में निर्णायकों द्वारा निर्णय प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत सांत्वना पुरस्कार श्रेया गुलगुलिया, तृतीय स्थान वर्षा बोथरा, द्वितीय स्थान सुरभि नाहर एवं प्रथम स्थान सुनीता पुगलिया को प्रदान किया गया। निर्णायकों का पताका एवं साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप संगठन मंत्री रोहित बैद द्वारा किया गया।