Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं अपनाघर आश्रम अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात कर बीकानेर की हवाई सेवाओं में विस्तार की अनुशंसा करते हुए महानगरों से आवागमन सुलभ करवाने एवं सेवा में हो रही अनियमितताओं को दूर करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर में नॉन रेजिडेंट बीकानेरियों का सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है और बीकानेर मूल की शख्सियत जो कि ज्यादातर दिल्ली, मुंबई, कोलकात्ता, बैंगलोर, सूरत आदि महानगरों में निवास करती है और बीकानेर में इन शख्सियतों को बुलाने के मार्ग में सबसे बड़ा रोड़ा बीकानेर का महानगरों से हवाई सेवा से जुड़ाव नहीं होना है | साथ ही साथ बीकानेर से हवाई सेवा के नाम पर केवल दिल्ली के लिए छोटी विमान सेवा संचालित की जा रही है जिसको मार्च 2023 में सप्ताह में 5 दिन के लिए कर दिया गया और 4 अप्रेल 2023 को इस सेवा को सप्ताह में 3 दिन के लिए कर दिया गया | साथ ही दुखद यह भी है कि इस हवाई सेवा को 3 दिन करने के पश्चात भी तय दिवस पर दिनांक 06 अप्रेल 2023 को केंसिल कर दिया गया है इससे दिल्ली में अपने जरूरी कामों के लिए एयरपोर्ट पहुंचे उद्यमियों, व्यापारियों व आम नागरिकों को काफी समय के साथ आर्थिक हानि भी उठानी पड़ी और दिल्ली में तय कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों में हवाई सेवा के लिए अविश्वास भी पैदा होता है और यात्री भार भी कम होता है | नॉन रेजिडेंट बिकानेरियों के सम्मलेन को सफल बनाने एवं बीकानेर के औद्योगिक, व्यापारिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु बीकानेर को हवाई सेवा के माध्यम से महानगरों से जोड़ना तथा बार बार जारी हवाई सेवा की अनियमितताओं में सुधार प्राथमिकता का विषय है |

Author