Trending Now












बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थी इरफान कुरैशी को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने पीएचडी कि उपाधि प्रदान की l इरफ़ान कुरैशी ने ईसीबी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ विकास शर्मा के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। डॉ इरफान ने “परमानेन्ट मेगनेट सिन्क्रोनस मोटर का एनालिसिस और कंट्रोल टेक्निक” विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया।

कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं ने इस शोध को मान्यता देते हुए अपने संस्करण में छापा है l बीटीयू के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा औऱ ईसीबी प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने शोधार्थी को बधाई दी।
डॉ इरफान ने अपने रिसर्च में ऐसा कंट्रोलर तैयार किया है जो इलेक्ट्रिकल व्हीकल मे गती और टोर्क को बेहतर करता है। परमानेन्ट मेगनेट सिन्क्रोनस मोटर मे गती ओर टोर्क मे उच्च गती जो उसकी नियत सीमा से ज्यादा हो उसमे भी टोर्क मे इंप्रूवमेंट किया है। ईसीबी के पीआरओ एवं प्रबंधन विभाग के सहायक आचार्य डॉ नवीन शर्मा ने इरफान को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित की।

Author