Trending Now

बीकानेर,धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की न ओर से मार्च में 13 दिन की महाकालेश्वर, ओम्कारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, । त्रम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेचू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश टेम्पल, साबरमती आश्रम एवं परली वैजनाथ की यात्रा स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को चलाने का फैसला किया गया है।

आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह रेल 4 मार्च को जयपुर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया अलवर,रेवाड़ी,गुरुग्राम, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, लखनऊ से यात्रियों को लेते हुए जाएगी। सफर के दौरान डबल वेक्सिनेशन सर्टिफि केट अनिवार्य है।

इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी की ओर से की गत है। इस ट्रेन का किराया 12285 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। ट्रेन में सीट बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते हैं।

Author