Trending Now




बीकानेर.भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुपति एवं मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन स्वदेश दर्शन 22 जून से चलाने का फैसला किया है।

आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दस दिन की यह यात्रा 22 जून को सीकर स्टेशन से सुबह रवाना होकर

वाया जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से होकर जाएगी। इस दौरान ट्रेन में स्लीपर क्लास के कंफर्म टिकट के साथ यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन ने बताया की इस ट्रेन का किराया 17,370 प्रति व्यक्ति रखा गया है। सम्बंधित जानकारी व्हाट्सअप नंबर 9001094705 या आईआरसीटीसी की वेबसाइट www. irctctourism. com पर मिल सकती है।

Author