












बीकानेर.भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से पुरी- गंगासागर दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह ट्रेन 22 मार्च को फि रोजपुर कैंट स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया चंडीगढ़, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर होकर रात में जयपुर नंबर पहुंचेगी। दस दिन के इस पैकेज में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग,गंगासागर, पुरी (भगवान जगन्नाथ) कोणार्क सूर्य मंदिर तथा गया के दर्शन करवाकर ट्रेन 31 मार्च को वापस जयपुर पहुंचेगी। यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा। स्लीपर क्लास का किराया 9450 रुपए प्रति व्यक्ति है। यात्रा संबंधी जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प 8595930998, 9001094705 पर संपर्क किया जा सकता है।
