
बीकानेर,भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए 11 नवम्बर को पुरी-गंगासागर यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है.यह ट्रेन बीकानेर (Bikaner)से वाया सीकर (Sikar), जयपुर (jaipur), भरतपुर (Bharatpur) होते हुए 11 नवम्बर को पुरी-गंगासागर की ओर संचालित होगी. इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है जिसमे बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, गंगासागर, कलकत्ता में कालीघाट स्थितः कालीमाता मंदिर, पुरी (जगन्नाथ) धाम, कोणार्क सूर्य मंदिर तथा गया के दर्शन करवाए जायेंगे.आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि पुरी-गंगासागर तीर्थ यात्रा की मांग काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. आईआरसीटीसी द्वारा पहली बार इस ट्रेन को बीकानेर (Bikaner)से चलाया जा रहा है. प्रति व्यक्ति पुरी-गंगासागर यात्रा 11 नवम्बर से 20 नवम्बर बैद्यनाथ, पुरी- गंगासागर, कोणार्क, गया नॉन ए/सी स्लीपर का किराया 18,620 रुपये है. इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर (jaipur), (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है.