बीकानेर, जयपुर: राजस्थान पुलिस में आज एक नया इतिहास कायम हुआ है. प्रदेश में प्रथम महिला डीजी नियुक्त हुई है. ऐसे में यदि पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो 45 साल के इतिहास में अीाी तक पुलिस महकमें में कोई महिला इस पद तक नहीं पहुंची. पुलिस प्रशासन ने आज 2 IPS और 13 IFS के तबादले किए है.
उमेश मिश्रा और नीना सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन:
जानकारी के अनुसार उमेश मिश्रा और नीना सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है. समीर कुमार दुबे व स्नेह कुमार जैन को प्रमोट कर पीसीसीएफ के पद पर पोस्टिंग की गई है. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो और भारतीय वन सेवा (IFS) के 13 अफसरों के तबादले किए हैं.दोनों आईपीएस को प्रमोट कर डीजी रैंक दी गई है. जबकि 13 में से दो आईएफएस को एडीशनल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ में प्रमोट कर उन्हें नई पोस्टिंग दे दी गई है.
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा को डीजी इंटेलीजेंस और एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नीना सिंह को इसी स्थान पर प्रमोटकर डीजी बनाया गया है. जबकि एडीशनल पीसीसीएफ समीर कुमार दुबे को पीसीसीएफ प्रशासन और एडीशनल पीसीसीएफ प्रशसन स्नेह कुमार जैन को प्रमोट कर पीसीसीएफ डवलपमेंट के पद पर लगाया गया है.