बीकानेर,विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा आज बारह गुवाड़ चौक स्थित पूना महाराज की कोटड़ी में विप्र समाज के जनप्रतिनिधियों की बैठक में राजस्थान सरकार के सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी. कल्ला ने कहा कि विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई महापुरुष अराध्य देव किसी जाति विशेष और समुदाय के नही होते वो सर्वसमाज के होते है इस छोटी काशी बीकाणा में हम सब का सामुहिक दायित्व है कि इस यात्रा का भव्य स्वागत करें और लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रागण में प्रस्तावित कार्यक्रम में सर्वसमाज को आमंत्रण देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है का सर्वसमाज परिचय देवें ।।
प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा हेतु “अमृत भारत यात्रा” जो सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर भारत के विभिन्न राज्यो से होती हुई 12 दिसम्बर 2022 को छोटीकाशी बीकानेर पहुंच रही है उसका रूट चार्ज तय किया गया है जिसका विभिन सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा !!
आज सम्पन्न हुई विप्र समाज के जनप्रतिनिधियों की बैठक में विफा संरक्षक जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के सानिध्य में पंडित राजेन्द्र किराडू,रामकिशन आचार्य,मधु आचार्य आशावादी, शिवराज छगाणी,अविनाश जोशी, विजयमोहन जोशी,कन्हैया लाल कल्ला,राजकुमार किराडू,नवरत्न व्यास (पप्पू पुलिस),पार्षद सुधा आचार्य, सुशील व्यास, सहित सभी वरिष्ठ जनों द्वारा शहर के सर्वसमाज को आमंत्रण दिया !!
विफा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन प्रभारी दीपक पारीक के संयोजन में बीकानेर जोन के सभी जिलों में विधिवत संचालन किया जा रहा हे !!
कार्यक्रम शहर संयोजक जिला अध्यक्ष नारायण पारीक प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि विफा के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने सभी विप्र घटकों सहित सर्वसमाज के आमंत्रित किया जा रहा है !!
प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विफा पूर्व शहर अध्यक्ष राजकुमार व्यास,देहात अध्यक्ष शिव रत्न शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाअध्यक्ष आशा पारीक, जिलाध्यक्ष यशोदा पारीक,प्रदेश मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक नारायण पारीक, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी,विक्की अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री राजू पारीक, निशांत गौड, अरुण कल्ला,गोपाल व्यास, गजेंद्र आचार्य, अरविंद व्यास,मुकेश सारस्वत,श्री प्रकाश उपाध्याय, विजय ओझा, हेमन्त शर्मा,कैलाश सारस्वत,रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बन्धुओ के नेतृत्व में अलग अलग समितियों का गठन किया गया है !!
आज की बैठक में पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, आनंद जोशी,नवनीत पुरोहित,किशोर पुरोहित,शंकर पुरोहित, सुशील किराडू,पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा, श्रीलाल व्यास, सत्यनारायण बोहरा,रास बिहारी जोशी सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।।