Trending Now




बीकानेर 21अगस्त ! बीकानेर में रविवार को तीज के अवसर पर लहरिया महोत्सव आयोजित किया गया, पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति की थीम पर लहरिया महोत्सव जो की जसविलास , पवनपुरी में नागणेची जी मंदिर के पास आयोजित हुआ उसमें मातृ शक्ति ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर राजस्थानी संस्कृति का शानदार परिचय दिया यह आयोजन माही राठौड़ जो स्वय मेकअप आर्टिस्ट के साथ योगा टीचर भी है उनके द्वारा आयोजित किया गया हरियाली तीज पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने राजस्थानी गानों पर नृत्य ,गेम्स के साथ एक दूसरे के विचारों को साझा किया जिससे महिला आत्मनिर्भर बन सके आयोजन में गेम्स के विजेता को उपहार दिया गया साथ ही मिसेज लहरिया रनर अप और विजेता को भी सम्मानित किया गया सफल आयोजन का संचालन विनय हर्ष ने किया सहयोगी के रूप में डीजे तोमर,श्रवण प्रजापत,स्वरूप शेखावत रहे

Author