Trending Now












बीकानेर केन्द्रीय कारागार में एक बंदी के पास नशीला पदार्थ मिला है। बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है। चूरू के सालासर के बामनिया निवासी राजेन्द्र पुत्र सोहनलाल के पास से 16.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी 376 के मामले में बंद है।

बीछवाल सीआइ मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार को जेल में तलाशी के दौरान बंदी राजेन्द्र के पास चिट्टा मिला। बंदी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम एवं 42 जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बड़ा सवाल बंदी के पास कैसे पहुंचा मादक पदार्थ
जेल में बंदी के पास से मादक पदार्थ मिलने पर जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जेल में चतुर्थ स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद बंदी के पास मादक पदार्थ कैसे पहुंचा। इससे साफ जाहिर होता है कि सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई है।

जेल में हर आने-जाने वाले की चतुर्थ स्तरीय जांच। इसके बावजूद बंदी के पास कैसे पहुंचा मादक पदार्थ
जेल कार्मिकों की मिलीभगत तो नहीं
जेल प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा बंदोबश्त के दावों का क्या हुआ
बंदियों के पास मादक पदार्थ ही नहीं अन्य सामान भी पहुंचता है क्या
जेल बैरकों का औचक निरीक्षण महज एक औपचारिकता

जेल में निरीक्षण के दौरान बंदी राजेन्द्र के पास मादक पदार्थ मिला है। बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जेल स्तर पर भी बंदी के पास मादक पदार्थ कैसे पहुंचा इसकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
आर. अनंतेश्वरन, अधीक्षक बीकानेर केन्द्रीय कारागार

Author