Trending Now




बीकानेर, खेलो इंडिया योजना के तहत राज्य के 33 जिलों में खेलो इंडिया सेंटर प्रारंभ किए गए हैं।
जिला खेल अधिकारी श्रवण कुमार भांभू ने बताया कि खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षक लगाए जाने के लिए एजेंसी के माध्यम से इच्छुक प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 31 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रातः 11.30 बजे राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद मुख्यालय पर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जालौर, बाड़मेर और सीकर केन्द्रों के लिए बॉस्केटबॉल प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 31 जुलाई को लिए जाएंगे। इसी प्रकार झुंझुनू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर एवं दौसा केंद्रों के लिए एथलेटिक्स के प्रशिक्षकों के साक्षात्कार 1 अगस्त को, दो अगस्त को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं डूंगरपुर केंद्रों के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षकों के, पाली, राजसमंद एवं धौलपुर केंद्रों के लिए बैडमिंटन प्रशिक्षकों के तथा झालावाड़, भरतपुर एवं नागौर केंद्रों के लिए सॉफ्टबॉल प्रशिक्षकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को जोधपुर एवं सवाईमाधोपुर केंद्रों के लिए फुटबॉल प्रशिक्षकों, बारां एवं सिरोही केंद्रों के लिए हॉकी प्रशिक्षकों के, बूंदी एवं चूरू केंद्रों के लिए वॉलीबॉल प्रशिक्षकों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसी प्रकार 4 अगस्त को कोटा के लिए बॉक्सिंग, जयपुर चौगान स्टेडियम के लिए वुशू, भीलवाड़ा के लिए कुश्ती, उदयपुर के लिए जूडो, टोंक के लिए भारोतोलन, करौली के लिए कबड्डी और बीकानेर के लिए साईक्लिंग कोच के साक्षात्कार आयोजित होंगे।

Author