बीकानेर,राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत
आवेदन पत्रों की संवीक्षा एवं पात्र व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत करने के लिए 9 फरवरी तक साक्षात्कार लिए जाएंगे तथा इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सहायक परियोजना प्रबंधक अरविंद आचार्य ने बताया कि सोमवार को अन्य पिछडा वर्ग आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय निगम योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 में ऋण स्वीकृत करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी वर्ग, विशेष योग्यजन एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिन आवेदकों ने ऋण के लिए कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे। वह सभी आवेदक निर्धारित तिथि को ऑनलाईन आवेदन फार्म सहित संलग्न दस्तावेज की प्रति एवं अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर उरमूल सर्किल पुराना डी.आर.डी.ए. भवन स्थित परियोजना प्रबन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहें।