Trending Now




बीकानेर। इंटरर्नशिप में बढ़ोत्तरी को लेकर राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के इंटर्नशिप पशु चिकित्सकों ने विवि के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से यह मांग की जा रही है। फिर भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। हालात यह है कि घंटों काम करने के बाद भी भत्ते मनरेगा मजदूरों से भी कम मिल रहे है। जो अन्य राज्यों से काफी कम है। इस बारे में पशु चिकित्सकों का एक दल इसमें डॉ शशि चौधरी डॉ अजय कुमार डॉ शनेश चौहान डॉ रोहित पचार, डॉ पवन माहिया, डॉ. सी.पी.सिला ने कृषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया मिलकर अपनी मांगे सामने रखी है । पशु चिकित्सक स्नातकों ने इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने बढ़ाकर मेडिकल के समान 14000 करने,पीजी छात्रों की फैलोशिप मेडिकल के समान करने, नई भर्ती की घोषणा करने की रखी मांग। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि मांगों को लेकर मंत्री लालचंद कटारिया ने मांगों को पूर्ण करने का वादा किया साथ ही डॉक्टर दल ने मांगे पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन आन्दोलन की चेतावनी दी है।

Author