Trending Now








बीकानेर,समता नगर के सी ब्लॉक पार्क में पतजंलि योग समिति (हरिद्वार) बीकानेर शाखा के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सर्वप्रथम योग का परिचय , महत्व एवम् योग दिवस का महत्व बतलाया गया। स्नेहा नारंग एवं लक्ष्मन मोदी ने योग-प्राणायाम करवाया । वही डॉ पुनम गुप्ता एवम् अनिल गुप्ता ने ध्यान का अभ्यास करवाया । ध्यान से पुर्व ग्रीवा चालन स्कन्ध चालन, कटि चालन एवम् जानू चालन एवं विभिन्न योगासनो का अभ्यास करवाया गया ।

इस अवसर पर डिम्पल एवम् सुनीता ने योग पर अपने अनुभव बतलाये । मोटापे के कारण डिम्पल जो स्वयं खड़ी नही हो सकती थी उन्होने पीछले 18 माह में योगासनो द्वारा अपना पच्चीस किलो वजन कम करके आज दौड़ सकती है । मंच पर उन्होने उठक बैठक निकाल कर बताया, वही सुनीता मोदी के घुटने बिल्कुल खत्म हो गये थे एवम् घुटनो मे गेप आ गया था उन्होने अपने अनुभव के बारे मे बताया की योग के द्वारा उनके घुटने बिल्कुल ठीक हो गये, घुटनो मे जो गेप आ गया वह भी खत्म हो गया और पिछले वर्ष वे केदारनाथ की पैदल यात्रा करके आये है । इस अवसर पर प्रतिदिन योग करने वाले बालको ने कठीन-कठीन आसनो की प्रस्तुति दी ।
इस कार्यक्रम मे कई संस्थाए शामिल हुई जिसमें राजस्थान पेंशनर इंजीनियर सोसाइटी बीकानेर ,भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर वरिष्ठ नागरिक समिति बीकानेर, मघा फाऊंडेशन ,भाजपा लालगढ मंडल आदि संस्थाओं के प्रतिनिधी शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम मे अपने जीवन के नो दशक पार कर चुके श्री मधु सुदन व्यास एवम् शिव नाम सिंह जी ने भी योगाभ्यास किया । समता नगर सी ब्लाक पार्क समिति के जय भगवान गोयल ने सभी आंगतुको का धन्यवाद करते हुए योग के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया गया।

Author