
बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीकानेर के ग्रामीण हाट में दिनांक 8 मार्च 2025 को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर की तरफ़ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत बीकानेर में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर महोदया नम्रता वर्षिणी एव विशिष्ठ अतिथि बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानन्द व्यास रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर महोदया ने महिला कल्याण एवं जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर की उपनिदेशक डॉ.अनुराधा सक्सैना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा महिला अधिकारिता के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए उपस्थित जनों से अपील की गई ।
जिला कलेक्टर नम्रता वर्षणी ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाए देते हुए कहा कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है हर एक क्षेत्र में महिला अपनी पहचान बना रही है।यह दिन महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तीकरण और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और सम्मान देने का अवसर है ।अन्य महिलाओं को इनसे प्रेरणा लेते हुए परिवार समाज और देश के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए ।महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ . अनुराधा सक्सैना ने कार्यक्रम की गतिविधियों के बारे में बताया ।कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ,उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ,महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ,अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मण राम ,ग्रह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल ,जिला पर्यटन अधिकारी पवन कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
इसी कड़ी में बीकानेर की संस्था मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमन चौधरी एवं उनकी टीम को महिला सशक्तीकरण एवं बालिका संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के दौरान सिंवरी चौधरी, नीलम बेनिवाल ,चंद्रकला चौधरी ,ज्योति चौधरी सहित एल एस कर्मा फाउंडेशन की सम्पूर्ण टीम उपस्थित रही।