Trending Now




बीकानेर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डूंगर महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं मनोचिकित्सक डॉ. अपूर्वा जी के मध्य एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ जी .पी.सिंह जी द्वारा महिला एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय को दैनिक जीवन से जोड़कर छात्राओं को इस विषय के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया गया। आमंत्रित अतिथि डॉ. अपूर्वा जी एवं छात्राओं के मध्य संवाद के अंतर्गत छात्राओं ने डिप्रेशन, आत्मविश्वास की कमी, एकाग्रता की कमी ,जेनरेशन गैप जैसे कई समसामयिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर खुलकर प्रश्न पूछे, डॉ. अपूर्वा जी ने छात्राओं के मन की जिज्ञासाओं का धैर्य पूर्वक सुना एवं यथासंभव समाधान बताएं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के वरिष्ठ सदस्य डॉ सोनू शिवा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ उमा राठौड़, डॉ सुमन राठौड़, डॉ.उषा लामरोर, डॉ अनिता गोयल, महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुचित्रा कश्यप, डॉ अरुणा चक्रवर्ती , डॉ श्यामा अग्रवाल,डॉ.बबीता जैन एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Author