Trending Now




जयपुर झोटवाड़ा कालवाड रोड स्थित होटल पाम मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर एवं वरिष्ठ अतिथि सैनिक समिति की राजस्थान प्रदेश महिला इकाई अध्यक्ष सकादन लीडर वीणा सहारन, आईपीएस केसी मीणा एवं श्री दीपेंद्र लूणी वाल रहे । श्री दीपेंद्र जी लूणीवाल ने महिला दिवस के उपलक्ष पर पूर्व सैनिकों कैप्टन दयानंद एवं सूबेदार राजेंद्र सिंह के सानिध्य में सफलतापूर्वक कार्यक्रम को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की संचालिखा डॉ नेहा सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व में अपने जीवन का बलिदान देने वाले सैनिकों को 2 मिनट के मौन प्रार्थना के साथ करते हुए कार्य कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिला एवं बालिकाओं को बारी-बारी मुख्य अतिथि द्वारा शॉल एवं पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त करने के आग्रह के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में स्वर्गीय मी 17 पायलट सकादन लीडर कुलदीप सिंह एवं स्वर्गीय सूबेदार मंगेज सिंह वीर चक्र विजेता की पत्नी की ओर से पधारे हुए परिवार जनों को सम्मान सूचक चुनरी शॉल भेंट किया गया । श्रीमती कुसुम डागर धर्मपत्नी स्वर्गीय हवलदार रमेश कुमार 26 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, श्रीमती कमलेश सोनी सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डिंपल शेखावत, एनसीसी कैडेट आंचल शेखावत 2022 राजपथ परेड, एनसीसी कैडेट मेघा भाटी 2022 एनसीसी पीएम रैली, एनसीसी कैडेट आयु कवर राष्ट्र वादी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली, श्रीमती हंस कवर माता बैडमिंटन खिलाड़ी अंकिता राठौड़, रवि जारवाल ताइकांडो शिक्षक, छवि दोषी ताइकांडो राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट विजेता, श्रीमती सुमन शेखावत समाज सेविका झोटवाड़ा, श्रीमती शालू शर्मा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, श्रीमती गोपाल कंवर प्रोड शिक्षक को सम्मान सूचक चुनरी उड़ा कर पुष्प कुछ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का नल देवानंद गुर्जर ने वीरांगनाओं से जुड़ी हुई समस्याओं के मद्देनजर केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से सेना मैं नौकरी के दौरान किसी भी सैनिक की मौत होने के उपरांत वीरांगनाओं एवं उनके बच्चों को अनुकंपा नौकरी दिए जाने के कानूनी प्रावधान बनाए जाने की मांग को दोहराते हुए सरकारों से पुनः आग्रह किया कि वीरगति को प्राप्त होने के पश्चात बाकी सरकारी नौकरियों की तर्ज पर सैनिकों के लिए भी तुरंत प्रभाव से अनुकंपा नौकरी का ऐलान किया जाए ।
प्रदेश महिला अध्यक्ष वीना सहारण ने अपनी बात रखते हुए वीरांगनाओं से जुड़ी हुई समस्याओं को सरकारें एवं समाज द्वारा दूर करने के तरीकों को जल्दी से सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डिंपल ने भविष्य में महिलाओं की भारतीय सेनाओं में होने वाली भागीदारी को लेकर समाज की महिलाओं को अपनी बेटियों को पूरा मौका देने का आग्रह किया।
कैप्टन सुरेंद्र सिंह, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष कैप्टन दयानंद सिंह, जयपुर महामंत्री सूबेदार राजेंद्र कुमार, हवलदार राजेंद्र कुमार ,हवलदार शमशेर, हवलदार कुलबीर सिंह, हवलदार रामप्रकाश, कैप्टन कुलविंदर ढाका, श्री दीपेंद्र लूनी वास, हवलदार प्रवीण, श्री विक्रम सैनी, श्री देवेंद्र सैनी , श्री विक्रम सिंह , सरपंच शीशराम खटाना, श्री सुरेश मीणा वरिष्ठ समाजसेवी, श्री रमेश कुमार डागर, श्री शमशेर सिंह, श्री प्रवीण कुमार, श्रीमती गोपाल कंवर श्रीमती सायरा मुस्कान समेत गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Author