Trending Now












बीकानेर.महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनुवाद की भूमि का स्मरण आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबिनार 26 एवं 27 नवम्बर को आयोजित होगी। इसमें देश-विदेश के लगभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। संगोष्ठी के मुख्यवक्ता उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के अध्यक्ष प्रो. कपिल कपूर होंगे। वेबिनार निदेशक एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. एसके अग्रवाल ने बताया कि वेबिनार में महात्मा गांधी अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला, प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ला, रायसेन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा अरूण गुप्ता आदि विभिन्न सत्रों के व्याख्यानकर्ता होंगे। वेबिनार की संगठन सचिव एवं सहायक आचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 26 नवम्बर को प्रातः 11 बजे होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह करेंगे। संगोष्ठी का समापन सत्र 27 नवम्बर को अपरान्ह 1 बजे प्रारम्भ होगा इसकी अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे।

Author