Trending Now




बीकानेर,राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर एवं राजकीय राज ऋषि महाविद्यालय अलवर के संयुक्त तत्वधान में 18 से 20 जनवरी 2023 को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है मल्टीडिसीप्लिनरी एस्पेक्ट्स ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट। इस संबंध में आज आरआर कॉलेज अलवर से पधारे प्राचार्य डॉक्टर हुकम सिंह जी महारानी कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय श्री तथा आयोजन सचिव महारानी कॉलेज डॉक्टर शशि वर्मा तथा आयोजन सचिव आरआर कॉलेज की सह आचार्य डॉक्टर ममता शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही महाविद्यालय में संगोष्ठी के सफल संचालन हेतु के सदस्यों के साथ वार्ता की। प्राचार्य डॉ विजय श्री ने सभी संकाय सदस्यों से संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु बनाई गई समितियों में अपने दायित्व का तत्परता से निर्वहन करने का आह्वान करते हुए संगोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि संगोष्ठी में प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोदकुमार सिंह, आरबीएल ग्लोबल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रविंद्र मंगल तथा टांटिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर एमएम सक्सेना उपस्थित रहेंगे। आरआर कॉलेज अलवर के प्राचार्य डॉक्टर हुकम सिंह ने दोनों महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस संगोष्ठी में महाविद्यालय की भूमिका पर तथा उसके सबके एकजुटता से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। डॉक्टर ममता शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी में 3 देशों के मुख्यवक्ता ऑफलाइन बीकानेर में शिरकत कर अपना व्याख्यान देंगे । तथा 25 देशों के मुख्यवक्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में लगभग 600 से अधिक प्रतिभागियों के जुड़ने की संभावना है । अब तक करीब 550 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं तथा 200 से अधिक एब्सट्रैक्ट प्राप्त हो चुके हैं । आयोजन सचिव डॉ शशि वर्मा ने बताया की इस संगोष्ठी में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इस संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र दिनांक 18 जनवरी 2023 को वेटरनरी ऑडिटोरियम में प्रातः 11:00 होगामीटिंग के अंत में डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संगोष्ठी के समापन तक सभी को जुट जाने का आह्वान किया।

Author