बीकानेर, संभागीय आयुक्त व राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने कहा कि अकादमी की ओर से 27 मार्च को अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने हेतु देश-विदेश के राजस्थानी साहित्यकारों व राजस्थानी भाषा-संस्कृति के हितैषियों को आमंत्रित किया जाएगा।
डॉ. पवन ने बताया कि वेबिनार में राजस्थानी भाषा-साहित्य व संस्कृति संबंधी तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ‘कोरोना संक्रमण काल मांय राजस्थानी साहित्य सृजन’, ‘राजस्थानी साहित्य लेखन: काल, आज अर काल’ तथा ‘राजस्थानी लोक संस्कृति’ विषयक सत्र आयोजित होंगे। इन सत्रों में विषय-विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। उन्होंने कहा कि इस वेबिनार में अधिकाधिक युवा शामिल हों, इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि वेबिनार में रजिस्ट्रेशन हेतु शीघ्र ही जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
—