Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में अधिष्ठाताओं व निर्देशकों के साथ कुलपति डॉ अरुण कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के संदर्भ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन बैठक में भाग लिया। डॉ हिमांशु पाठक , सचिव ,कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आईसीएआर के शीर्ष स्तर के अधिकारियों व केंद्र व राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भागीदारी निभाई। डॉ अरुण कुमार ने बताया की वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों के बीच मोटे अनाज जैसे बाजरा आदि के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, अनुसंधान व विकास में निवेश और सभी स्टेकहोल्डर्स को उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। पोषक अनाज जो कि स्वास्थ्य, किसान व संपूर्ण पृथ्वी व पर्यावरण के लिए लाभकारी है। सरकार की प्राथमिकता भारत को मिलेट्स हब के रूप में उभारने की है। हाइब्रिड मोड पर आयोजित इस बैठक में वर्षभर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से लेकर पोषक अनाज की विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में देश के विभिन्न राज्यों के कुलपतियों ने पोषक अनाज से संबंधित सुझाव भी दिए। विश्वविद्यालय स्तर पर भी पोषक अनाज जैसे बाजरा आदि के प्रचार प्रसार हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें किसान मेलों, प्रदर्शनीयों, पत्र-पत्रिकाओं के प्रकाशन आदि के द्वारा जन जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

Author