बीकानेर,कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा कीफी एसोसियेशन के निदर्शन में पीएसटी मार्शल आर्ट एकेडमी व रेलवे क्लब, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में ऑल इंडिया कूडो ट्रेनिंग सेमिनार में हुआ अंतरराष्ट्रीय के मार्शल आर्टिस्टों भव्य स्वागत।
रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया बीकानेर के इतिहास में पहली बार आजोजित आल इंडिया कूडो सेमिनार के लिए आये विख्यात मार्शल आर्टिस्ट वर्ल्ड चैंपियन तेरगुची नोरिहिडे, राष्ट्रपति अवार्डी शिहान राजकुमार मेनारिया ( हेड कोच कूडो इंडिया), स्टील मेन ऑफ इंडिया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ( हेड कोच कूडो इंडिया), अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिदान खराड़ी का हुआ भव्य स्वागत। इस स्वागत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, विशेष अतिथि के रूप में सोहन लाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, रूपेश कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, संजय पिसे कमांडेंट RPS, कपिल सिंघल, अध्यक्ष रेलवे क्लब, राजेंद्र सिंह शेखावत सचिव रेलवे क्लब उपस्तिथ थे।
मुख्य अतिथि तेजस्विनी गौतम ने सभी अतिथि मार्शल आर्टिस्टों को स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि इस सेमिनार मे भाग लेना बीकानेर के खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है और इस आयोजन का होना यहाँ के लिए गौरव की बात है।
विशेष अतिथि सोहन लाल ने कहा कि खेल के द्वारा जीवन को संतुलित किया जा सकता है और कूडो खेल इसके लिए बेस्ट है। शिहान राजकुमार मेनारिया ने कूडो के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि कूडो इंडिया का विजन भारत के खिलाडी विश्व स्तर पर पदक लेकर आये।
सेंसेई सोनिका सैन बताया जापान से आये कूडो के वर्ल्ड चैंपियन तेरागुची नोरीहिडे ने स्थानीय कूडोकाजो किहोन और कॉम्बक्टिव तकनीको जिसमे जैब, क्रॉस , सर्कुलर पंच के आक्रमण और बचाव की वेरिएशन का अभ्यास कराया, कूडो इंडिया के हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया ने थ्रोस तकनीकी बारीकियां – बॉडी को कंट्रोल करना, बैलेन्स करने के बारे में बताया| स्टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रेन्शी विस्पी खराड़ी ने बताया कि कूडो की एडवांस टेक्निक्स को एरिना में कैसे उपयोग करें।
आयोजन सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस ट्रेनिंग कैंप में 200 से अधिक कूडोकाज भाग ले रहे हैं और यह आयोजन आने वाली कूडो प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों के गौरवमय होगा