बीकानेर मण्डल पर अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15.6.23 को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया । जागरूकता अभियान में मण्डल के इंजिनियरिंग , परिचालन , रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व सुपरवाईजरों द्वारा विभिन्न समपार फाटकों , बस स्टेंड , अनाज मंडी , जिला परिवहन कार्यालय आदि जगहों पर जाकर वहाँ कार्यरत स्टाफ व आम जनता को समपार फाटकों पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारें में जानकारी दी । इस दौरान उनको पम्पलेट व पोस्टर भी बांटे गए और दीवारों पर स्टिकर चिपकाए गए ।
संरक्षा विभाग , रेलवे सुरक्षा बल ,मेकेनिकल विभाग के अधिकारियों द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह रैली कोट गेट से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय तक निकली गई । रैली के दौरान पम्पलेट भी वितरित किए गए । आम जनता को संदेश दिया गया की बंद फाटक को पार नहीं करे। उसके खुलने का इंतजार करे उसके बाद ही सुरक्षित रूप से फाटक को पार करे ।
वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर रेलवे समपार गेट संख्या 140 व 141 पर सड़क वाहन चालको को समझाया गया की बंद रेल फाटक को पार नहीं करें । पार करना एक दंडनीय अपराध है इसलिए गेट के खुलने का इंतजार करें। गेट के खुलने पर ही पार करें