
जयपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का रोचक बयान सामने आया हैं. गजेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट से थोड़ी चूक हो गई. पायलट में थोड़ी खामी रह गई. अगर मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में ठीक हो जाता, तो अब तक ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर काम चालू हो जाता हैं. {embed} गजेंद्र सिंह शेखावत चौमूं में के बीजेपी की जनआक्रोश रैली की सभा में बोले थे. उन्होंने कहा कि मैं आज आप सब लोगों के सामने जिम्मेदारी से कहता हूं.राजस्थान सरकार संशोधन कर आज भेज दे, 2 महीने में ERCP योजना लागू करवा दूंगा. उन्होंने कहा कि ERCP प्रोजेक्ट पर केवल राजनीतिक फायदे के लिए संशोधन नहीं हो रहा हैं. 13 जिलों के प्यासे कंठों को बुझाने के लिए संशोधन करके भारत सरकार को भेजना हैं. सरकार संशोधन करके आज भेज दे तो 2 माह में इस योजना को लागू करवा दूंगा. “