बीकानेर,डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित स्टेट मास्टर्स बैडमिन्टन चैंपियनशिप में दूसरे दिन 35 से 50 तक पुरूष एवं महिलाओं के मुकाबले प्रारम्भ हुए तथा 55 से 75 वर्ष तक आयुवर्ग के क्वाटर फाइनल-सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले खेले गये। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े भगवानाराम, एडवोकेट रवि भाटी, आदर्श, संजय रक्षक, कुलदीप, महेन्द्र, प्रशान्त आदि उपस्थित रहे। आज खेले गये मुकाबले इस प्रकार रहे। मैनस सिंगल 55+ में राजीव द्विवेदी बांसवाड़ा ने राजीव सुराणा जयपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विनीत बापा उदयपुर ने डूंगरपुर के अनिल पारीक को 21-13, 11-21, 21-13 से पराजित किया। इसी प्रकार 55+ वुमेन सिंगल्स सेमिफाइनल में शशि यादव जयपुर ने बीकानेर की आनन्द कंवर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। मैंन्स सिंगल 60+ में राजेश भडाडा भिलवाड़ा ने उदयपुर के प्रफुल कुमार को सेमिफाइनल में 21-4, 2178 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया इसी प्रकार उमेश अग्रवाल कोटा ने उदयपुर के जैम्स डेनियल को 21-15, 21-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष वर्ग डबलस 65+ में बीकानेर के भगवानाराम व मनकेराम की जोड़ी ने जोधपुर के प्रेम सिंह एस. नाहर की जोडी को 23-21, 21-11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 65+ मिक्स डबलस के फाइनल में मनकेराम-शकुंतला की जोडी ने ए नाहर + प्रेम नाहर की जोडी को पराजित कर विजेता बने। महिला वर्ग 60+ में उदयपुर की सुमा जेम्स ने फाइनल में जयपुर की रेहा धुपर को पराजित कर विजेता बने। इसी प्रकार पुरुष सिंगलस 75+ में मेहरचंद यादव ने कोटा के राकेश कुमार शर्मा को 21-14, 21-14 से पराजित कर विजेता बने। पुरुष वर्ग 70+ में नवीन चौधरी जयपुर ने जोधपुर के राजकुमार कोठारी को 21-13, 21-14 से पराजित कर विजेता बने। 65+ में सुरेंद्र कुमार दुग्गड पाली ने कोटा के भगवती प्रसाद को 21-14, 21-16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार कमाण्डर सुबोध शर्मा जयपुर ने कोटा के एस. नाहर को 21-6, 21-10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
दिनांक 10.01.25 को 35+ से 50+ तक महिला पुरूष वर्ग में रोचक मुकाबले हुए जिसमें मैंस सिंगल्स 50+ में सांवरमल चुरू, राजेश प्रजापति चितौडगढ ने अपने मैच जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। इसी प्रकार 40+ मैंस सिंगल्स में रविकान्त शर्मा दौसा, हरीश गोयल जयपुर, विष्णु शर्मा कोटा एवं विकास खबरानी जयपुर ने प्रथम राउण्ड के मैच जीतकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। मेंन्स सिंगल्स 35+ में रोहन दुबे चुरू, अखिल माथुर सीकर ने अपने मैच जीतकर आगामी राउण्ड में प्रवेश किया। मिक्स डबल्स 35+ में राहुल सुखवाल अर्चना उदयपुर। अलवर की जोड़ी प्रेमसिंह चौहान व इंदु सारसवत की जोड़ी द्वारा अपने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। दिनांक 11.01.25 को सभी आयुवर्ग के क्वाटर फाइनल एवं सेमीफाइनल तथा फाइनल स्टेज के मैचेज खेले जोयंगे। दिनांक 10.01.25 को रात्रिकालीन में डॉ. करणीसिंह इन्डोर स्टेडियम के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया तथा रात्रिकाल में आयोजन समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए डीनर रखा गया।