Trending Now




बीकानेर,श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि श्री हंसराज डागा, अध्यक्ष श्री तोलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, उपाध्यक्ष श्री निर्मल धारीवाल, मंत्री श्री माणक चन्द्र कोचर, उपमंत्री श्री राजेन्द्र लूणिया, एवं श्री रामसिंह सेंगर पर्यवेक्षक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र चौधरी ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों व अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री हंसराज डागा ने कहा कि खेलों से व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है खेल के माध्यम से आप महाविद्यालय का ही नही अपने देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं। इसी क्रम में अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन का अमूल्य अंग है जो हमें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढाते हैं। कार्यक्रम में खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री श्री माणक चन्द्र कोचर ने कहा कि खेल हमें सकरात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करते हैं। इसी क्रम में पर्यवेक्षक श्री रामसिंह सेंगर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के उपमंत्री श्री राजेन्द्र लूनिया व उपाध्यक्ष श्री निर्मल धारीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये महाविद्यालय के खेल प्रभारी श्री अनिल तंवर ने कहा कि नियमित रूप से खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। जिससे मनुष्य को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिव राम सिंह झाझडिया ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में श्री आत्म वल्लम जैन गर्ल्स पी.जी. महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की टीम विजेता रही और एस.डी.पी.जी. कॉलेज, जाखड़ावाली. हनुमानगढ़ की टीम उपविजेता रही तथा एकल प्रतिस्पर्धा में छात्रा फरा अहमद चौधरी विजेता एवम छात्रा पलक शेखावत उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउन्टेंट श्री राजेन्द्र लूणिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को रजत पदक प्रदान किये। इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एंव छात्र / छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया।

Author