Trending Now




बीकानेर,आज स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. यशवंत सिंह गहलोत, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने खिलाडियों को आहृान किया कि खेल चाहे कोई भी हो, सभी खिलाडियों को मित्रवत भावना से ही खेलना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौधरी ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीम सदस्य व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और महाविद्यालय में उपलब्ध सभी खेल सुविधाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता हैं अतः खिलाडियों को अपने सर्वागीर्ण विकास के लिए अपनी पूर्ण क्षमता का प्रयोग करते हुए ऐसी खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए और खेल में कभी भी नकारात्मक प्रतिद्वंदता का प्रवेश नहीं होना चाहिए । महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिवराम सिंह झाझड़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों से पुरूष व महिला टीमों ने प्रविष्टि ली है। इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों की घोषणा करते हुए डॉ. झाझड़िया ने बताया कि पुरूष वर्ग में राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू और महिला वर्ग में नेहरू शारदा पीठ पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की टीमें विजेता रही। इसके अतिरिक्त डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की पुरूष टीम और चौधरी बी.आर. गोदारा राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर की महिला टीम उपविजेता रही।

कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री कुणाल कोचर व विशिष्ट अतिथि श्री मनोेज कुमार बांठिया ने विजेता व उपविजेता पुरूष व महिला टीमों को विश्वविद्यालय की ट्रॉॅफी प्रदान की और विजेता व उपविजेता टीमों के सभी खिलाडियों को मैडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-संघ अध्यक्ष श्री बिजेश बिश्नोई ने अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर अतिथि टीमों का आतिथ्य सत्कार किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक श्री रामसिंह सैंगर व खेल रैफरीज का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों व छात्र वर्ग ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर विशेष हर्ष प्रकट किया।

Author