Trending Now












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं दो डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-23” का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय आज बहु-फैकल्टी विश्वविद्यालय बन गया है। प्रो. गहलोत ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स गतिविधियों में प्रतिभागी बनने हेतु प्रेरित किया। प्रो. गहलोत ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों  में टीम भावना, परस्पर सहयोग एवं व्यक्तित्व विकास को बल मिलता है। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को खेल स्प्रिट की शपथ दिलाई। पांचो महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बैनर के साथ मार्चपास्ट किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ फैकल्टी एंव विद्यार्थियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ। इससे पहले अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं बताया कि खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सुचारू आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 18 मई को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात भी कही। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई व बताया की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बॉस्केट बॉल, वालीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेबल-टेनिस, बैटमिन्टन, लॉन-टेनिस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण, रंगोली एकल एवं समूहगान, एकल एवं समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को रस्सा-कस्सी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, रंगोली एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं के आयोजन किये गये। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डॉगी, खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां व फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Author