Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के अंतर-महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के पंचांग के अंतर्गत राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पेनचक सिलाट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित रहे। उन्होंने कहा कि पेनचक सिलाट एक अद्भुत मार्शल आर्ट है जो धीरे-धीरे युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है। यह खेल न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है बल्कि अनुशासन और एकाग्रता का भी परिचायक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और इससे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव होता है।

महाविद्यालय के खेल संयोजक डॉ. मातृदत्त शर्मा ने बताया कि पेनचक सिलाट खेल शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता के साथ-साथ आत्मरक्षा की कला सिखाता है। बीकानेर जिला पेनचक सिलाट सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने प्रतिभागियों को खेल के नियमों एवं परंपराओं से अवगत करवाया।

इस अवसर पर एपेक्स खेल संयोजक डॉ. कैलाश स्वामी एवं महिला संयोजक डॉ. श्यामा अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. अन्नाराम शर्मा, डॉ. नरेंद्र नाथ, डॉ. विक्रमजीत, डॉ. शशिकांत वर्मा, डॉ. योगेन्द्र, डॉ. शमीन्द्र सक्सेना, डॉ. स्मिता जैन, डॉ. अनिला पुरोहित सहित अनेक विद्वान उपस्थित रहे।

तत्पश्चात महिला खिलाड़ियों की प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्ग अनुसार आयोजित हुई । जिसमें 45 किलोग्राम भार वर्ग में चित्रा स्वामी (गोल्ड, बीकानेर), लीला (रजत, बीकानेर), एकता (कांस्य, पीलीबंगा ), 50 किलोग्राम में रितिका शर्मा को स्वर्ण अंजू ने रजत एवं अन्वेषिका एवं राजबाला ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक, 55 किलोग्राम वर्ग में नेहा ने स्वर्ण , रिंकू ने रजत एवं सिमरनदीप कौर एवं महकदीप कौर ने संयुक्त रूप से कांस्य , 60 किग्रा वर्ग में राहुल ने स्वर्ण, किरण बाला ने रजत एवं सुमित्रा, मंजू ने संयुक्त रूप से कांस्य,65 किग्रा वर्ग में आस्था ने स्वर्ण, गुरुशरण ने रजत एवं अंकिता बिश्नोई ने कांस्य , 75 किग्रा वर्ग में मेघा बघेल ने स्वर्ण एवं सेजल ने रजत पदक प्राप्त किया ।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार रांकावत एवं डॉ. शशिकांत आचार्य ने किया।
प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Author