Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के इन्टर क्लास स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक सप्ताह “स्पिरीट-2023“ का आगाज मंगलवार से हुआ। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर यू.जी. हॉस्टल मैदान में ’बॉल’ को शूट कर खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रो. गर्ग ने कहा कि खेलकूद टीम वर्क, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवन का प्रतीक है। प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित तौर पर किसी न किसी खेल को जीवन में अपनाना चाहिए। विश्वविद्यालय हमेशा से ही विद्यार्थियों के खेलकूद, व्यायाम एवं अन्य शैक्षणोत्तर कार्यक्रमों में भागीदारी हेतु इन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रायासरत रहा है। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करके विश्वविद्यालय टीम का गठन किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टूर्नामेन्ट में भाग लेगी। उद्घाटन सत्र का पहला फ्रेंडली मैच विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय स्टाफ के बीच खेला गया, इसमें फैकल्टी सदस्यों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों में ’स्पिरीट-2023’ के तहत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज और एथलीट के मुकाबले होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल गान, समूह गान, माइम, स्कीट, एकल नृत्य, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताए शामिल है। मंगलवार को “स्पिरीट-2023“ के तहत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, और लॉन टेनिस के मुकाबले हुए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author