Trending Now












बीकानेर,एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पब्लिक पार्क स्तिथ बीएसएनएल महाप्रबंधक बीकानेर व्यवसाय कार्यलय परिसर मे वृक्षारोपण महाप्रबंधक बीकानेर व्यवसाय ओपी खत्री के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक बीकानेर व्यवसाय ओपी खत्री ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का बहुत अधिक महत्व है इसीलिए हम सभी को चाहिए कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्ष लगावें। खत्री ने देश में चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इसके परिणाम भविष्य में बेहतर होंगे, सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। खत्री ने बताया कि सरकार द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया गया है इस अभियान के तहत आगामी 5 वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। लगाये गये पौधों को पेड़ बनाने के लिए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल भी सुनिश्चित की जाएगी, इस अवसर पर विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों ने बारी-बारी से विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये।

बीएसएनएल के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यालय में भी संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारीयों द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है

 

Author