Trending Now












बीकानेर,सैंट्रल जेल बीकानेर से चल रहे नशे की तस्करी के नेटवर्क का आउटपुट मिलने के बाद मंगलवार को रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की अगुवाई में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के पुलिस के लवाजमें ने जेल का चप्पा-चप्पा छान मारा। इस दौरान बैरिकों की छतों पर तलाशी ली गई लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में एडीएम सिटी पंकज शर्मा,एएसपी सिटी अमित बुढानिया समेत तीन थानों का पुलिस जाब्ता शािमल रहा। सर्च ऑपरेशन में जेल प्रशासन की टीम भी शामिल रही। औच्चक अंदाज में चलाये गये सर्च ऑपरेशन के कारण जेल के बंदियों में अफरा तफरी सी मच गई। इस दौरान पुलिस ने जेल के तमाम वार्डो की बैरिकों, मेस, होस्पीटल समेत तमाम जगहों पर सघन तलाशी ली। जेल अधीक्षक आर अंतेश्वरन ने बताया कि जेल में पिछले दिनों कई बंदियों के पास मोबाइल बरामद हुए थे,इसके अलावा पुलिस को इनपुट मिला था कि कई बंदी जेल के अंदर से नशे की तस्करी का नेटवर्क चला रहे है। उन्होने बताया कि आईजी ओमप्रकाश के अगुवाई में चलाये गये सर्चऑपरेशन में जेल के हर कैदी व बंदी के सामान की तलाशी ली गई। करीब दो घंटे तक चलाए गए इस सर्च अभियान के दौरान जेल प्रबंधन को कोई भी प्रतिबंधित सामान हाथ नहीं लगा। लेकिन सभी कैदियों व बंदियों को जेल प्रबंधन ने हिदायत दी गई, यदि किसी भी कैदी या बंदी के पास कोई मोबाइल, सिम, नशे का सामान या फिर अन्य कोई प्रतिबंधित चीज मिलती है तो उसके साथ सख्ती से बरती जाएगी।

Author